DAV Class 8 Hindi Chapter 16 Question Answer – एक तिनका

Regular practice using DAV Class 8 Hindi Solutions and DAV Class 8 Hindi Chapter 16 Question Answer – एक तिनका are essential for improving writing and analytical skills.

एक तिनका Summary in Hindi

पाठ-परिचय:

यशस्वी कवि अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’ ने प्रस्तुत कविता के माध्यम से बताया है कि किसी को तुच्छ या कमतर नहीं आँकना चाहिए । पाँव के नीचे रहनेवाला एक तिनका तक हमें बेचैन करने के लिए काफी है। अतः घमंड करना ठीक नहीं है।

पाठ का सार:

प्रस्तुत कविता ‘एक तिनका’ के द्वारा कवि ‘हरिऔध’ जी ने छात्रों को घमंड नहीं करने की सलाह दी है। इस कविता में एक तिनका कवि का अहं दूर कर उन्हें वास्तविक समझ का ज्ञान करा देती है। एक दिन कवि घमंड में चूर होकर मकान के मुंडेरे पर अकड़ में खड़े थे। तभी अचानक दूर से उड़ता हुआ एक तिनका आकर कवि की आँख में पड़ गया। तिनके के आँख में पड़ते ही कवि बेचैन हो गए। उनकी आँख लाल होकर दुखने लगी। घरवाले कवि का दुख दूर करने के लिए तरह- तरह का उपाय करने लगे। कपड़े की मूठ बनाकर आँख में सेंक दी गई। कवि की सारी अकड़ दबे पाँव भाग गई। कई तरीके प्रयोग में लाने पर अंततः आँख से तिनका निकल गया। थोड़ी देर पहले तक अकड़ में रहने वाला कवि सोचने पर विवश हो गया कि क्या उसका अकड़ना सही था । कवि को अब जाकर ज्ञात हुआ कि इतने दिनों तक उसका ऐंठना सही नहीं था, क्योंकि उसे बेचैन करने के लिए तो एक तिनका ही काफी है।

DAV Class 8 Hindi Chapter 16 Question Answer - एक तिनका

शब्दार्थ:

  • ऐंठा – अकड़ा हुआ।
  • मुंडेरा – छत के चारों ओर की मेंड़ जैसी दीवार।
  • तिनका – तृण, घास।
  • ढब – ढंग तौर तरीका।