DAV Class 4 Hindi Chapter 7 Bhasha Abhyas Solutions – दादी का रेडियो

Students often rely on DAV Class 4 Hindi Bhasha Abhyas Solution and DAV Class 4 Hindi Chapter 7 Bhasha Abhyas – दादी का रेडियो to enhance their writing and critical thinking abilities.

DAV Class 4 Hindi Bhasha Abhyas Solution Chapter 7 दादी का रेडियो

प्रश्न 1.
दी गई पंक्तियों को ध्यानपूर्वक पढ़िए-
रोहित को अपनी दादी से बहुत प्यार था। रोहित दादी से रोज़ नई-नई कहानियाँ सुनता। रोहित को सब ‘दादी का रेडिया’ कहते थे। अब इन पंक्तियों में मोटे काले शब्दों की जगह आप जिन अन्य शब्दों का प्रयोग कर सकते है, उन्हें लिखिए-
उत्तर :
वह उसको

DAV Class 4 Hindi Chapter 7 Bhasha Abhyas Sagar Solutions - दादी का रेडियो

प्रश्न 2.
नीचे दिए गए वाक्यों में संज्ञा शब्द की जगह उचित सर्वनाम शब्द का प्रयोग करके वाक्य दोबारा लिखिए-
(क) रोहित भी यह सब देख रहा था।
_______________________________
(ख) दादी चुपचाप अपने कमरे में चली गई।
_______________________________
(ग) रोहित की बहन उसे ‘दादी का चमचा’ कहकर चिढ़ाती थी।
_______________________________
(घ) माता-पिता ने दादी से क्षमा माँगी।
_______________________________
उत्तर :
(क) वह भी यह सब देख रहा था।
(ख) वे चुपचाप अपने कमरे में चली गईं।
(ग) उसकी बहन उसे ‘दादी का चमचा’ कहकर चिढ़ाती थी।
(घ) उन लोगों ने दादी से क्षमा माँगी।

प्रश्न 3.
नीचे दिए गए शब्दों के समान अर्थ वाले शब्द पर घेरा लगाइए-
उत्तर :
DAV Class 4 Hindi Chapter 7 Bhasha Abhyas Sagar Solutions - दादी का रेडियो 1

प्रश्न 4.
नीचे दिए गए शब्दों को बोल-बोलकर पढ़िए-
(क) समान – सम्मान
पका – पक्का
पता – पत्ता
अब इन शब्दों से वाक्य बनाइए-
समान = ______________
सम्मान = ______________
पका = ______________
पक्का = ______________
पता = ______________
पत्ता = ______________
उत्तर :
समान = सभी धर्मों के लोग समान हैं।
सम्मान = हमें अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए।
पका = आम पका है।
पक्का = रोहित मेरा पक्का दोस्त है।
पता = मुझे नेहा के घर का पता मालूम नहीं है।
पत्ता = यह पत्ता हरा है।

DAV Class 4 Hindi Chapter 7 Bhasha Abhyas Sagar Solutions - दादी का रेडियो

प्रश्न 5.
नीचे दिए गए शब्दों के बहुवचन रूप लिखिए-
(क) कहानी = __________
(ख) द्रवाज़ा = __________
(ग) मोहल्ला = _________
(घ) गतिविधि = _________
उत्तर :
(क) कहानी = कहानियाँ
(ख) दरवाज़ा = द्रवाज़े
(ग) मोहल्ला = मोहल्ले
(घ) गतिविधि = गतिविधियाँ

प्रश्न 6.
नीचे दिए गए शब्दों का लिंग बदलकर लिखिए-
(क) दादा = ___________
(ख) भाई = ___________
(ग) चाचा = __________
(घ) लेखक = __________
उत्तर :
(क) दादा = दादी
(ख) भाई = बहन
(ग) चाचा = चाची
(घ) लेखक = लेखिका

प्रश्न 7.
नीचे दिए गए शब्दों के शब्द युग्म ( शब्द-जोड़े) छाँटकर लिखिएफिरना, देना, बैठना, लिखाई
(क) पढ़ाई =
(ख) घूमना =
(ग) उठना =
(घ) लेना =
उत्तर :
(क) पढ़ाई = लिखाई
(ख) घूमना = फिरना
(ग) उठना = बैठना
(घ) लेना = देना

DAV Class 4 Hindi Chapter 7 Bhasha Abhyas Sagar Solutions - दादी का रेडियो

प्रश्न 8.
नीचे दिए गए शब्दों को बोल-बोलकर पढ़िए-
हाल-हॉल कॉफ़ी-काफ़ी बाल-बॉल
उत्तर :
छात्र/छात्राएँ स्वयं करें।

प्रश्न 9.
नीचे दिए गए शब्दों के वाक्य बनाइए-
(क) हॉल = ______________
(ख) कॉफ़ी = ______________
(ग) बॉल = ______________
उत्तर :
(क) हॉल = यह हॉल बहुत बड़ा है।
(ख) कॉफ़ी = कॉफ़ी गरम है।
(ग) बॉल = यह मेरा बॉल है।

DAV Class 4 Hindi Chapter 7 Bhasha Abhyas Sagar Solutions - दादी का रेडियो

प्रश्न 10.
दिए गए पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़िएअपनी दादी के जन्मदिन पर बधाई पत्र लिखिए-
उत्तर :
छात्र/छात्राएँ स्वयं करें।