Students often rely on DAV Class 4 Hindi Bhasha Abhyas Solution and DAV Class 4 Hindi Chapter 10 Bhasha Abhyas – एक बौना और लकड़हारा to enhance their writing and critical thinking abilities.
DAV Class 4 Hindi Bhasha Abhyas Solution Chapter 10 एक बौना और लकड़हारा
प्रश्न 1.
पाठ ‘एक बौना और लकड़हारा’ में से कोई चार सर्वनाम शब्द छाँटकर लिखिए-
(क) ____________
(ख) ____________
(ग) ____________
(घ) ____________
उत्तर :
(क) वह
(ख) उन्हें
(ग) उसने
(घ) उसकी
प्रश्न 2.
सही शब्द चुनकर खाली स्थान भरिए-
(क) वह मुँह से फूँककर आग को ________ करता। (तेज/तेज़)
(ख) लकड़हारा ________ लकड़ियाँ काटता था। (रोज़/रोज)
(ग) हथेलियाँ मुँह के पास ले जाकर ________ से फूँक मारता। (ज़ोर/रोज)
(घ) आलू ________ गरम था। (काफी/कॉफ़ी)
उत्तर :
(क) तेज
(ख) रोज़
(ग) जोर
(घ) काफी
प्रश्न 3.
नीचे दिए गए वाक्यों में मोटे काले शब्दों का वचन (एकवचन/बहुवचन) बताइए-
वाक्य – वचन
(क) आलू गरम थे। _________
(ख) वह लकड़ियाँ काटने जंगल जाता था। _________
(ग) लकड़हारे ने चूल्हा बनाया। _________
(घ) पेड़ झूमने लगे। _________
(ङ) उसने चूल्हा बनाया। _________
उत्तर :
(क) बहुवचन
(ख) बहुवचन
(ग) एकवचन
(घ) एकवचन
(ङ) एकवचन
प्रश्न 4.
नीचे दिए गए शब्दों के जोड़े बनाइए
(क) हाथ = _________
(ख) दिन = _________
(ग) कंकड़ = _________
(घ) रुपए = _________
उत्तर :
(क) पैर
(ख) रात
(ग) पत्थर
(घ) पैसे
प्रश्न 5.
नीचे दिए गए शब्दों से नए शब्द बनाकर लिखिए-
उदाहरण = लकड़ी + हारा = लकड़हारा
(क) सेना + पति = _________
(ख) लेख + क = _________
( ग) अन + पढ़ = _________
(घ) रेल + गाड़ी = _________
उत्तर :
(क) सेनापति
(ख) लेखक
(ग) अनपढ़
(घ) रेलगाड़ी
प्रश्न 6.
नीचे दिए गए शब्दों से वाक्य बनाइए-
(क) उधर = _________
उधार = _________
(ख) समान = _________
सामान = _________
(ग) सूखी = _________
सुखी = _________
उत्तर :
(क) उधर-मुझे उधर नहीं जाना है।
उधार-मुझे पैसे उधार नहीं लेने हैं।
(ख) समान-हम सब एक समान हैं।
सामान-हमारे पास एक ही सामान है।
(ग) सूखी-पत्तियाँ सूखी हुई हैं।
सुखी-मोहन सुखी इंसान है।
प्रश्न 7.
नीचे दिए गए वाक्यों में मोटे काले शब्द की जगह समान अर्थ देने वाला शब्द लिखिए-
(क) लकड़हारे को सख़्त _________ भूख लगी थी।
(ख) बौने को देखकर लकड़हारा आश्चर्यचकित _________ रह गया।
(ग) लकड़हारे ने स्वयं _________ खाना बनाया।
(घ) वह जंगल में जाकर रोज़ _________ लकड़ियाँ काटता था।
(ङ) मेरी अक्ल _________ में यह बात नहीं आती।
उत्तर :
(क) तेज़
(ख) हैरान
(ग) खुद
(घ) प्रतिदिन
(ङ) बुद्धि
प्रश्न 8.
नीचे दिए गए शब्द-जाल को चित्र-संकेतों की सहायता से भरिए-
बाएँ से दाएँ →
ऊपर से नीचे ↓
उत्तर :
प्रश्न 9.
रात को आपके सपने में एक बौना आया। उससे हुई मुलाकात को संवाद के रूप में लिखिए-
उत्तर :
बौना – अरे बच्चे! तुम यहाँ क्या कर रहे हो?
बच्चा – मैं यहाँ खेलने आया हूँ।
बौना – तुम क्या खेल रहे हो?
बच्चा – मैं आँख-मिचौनी खेल रहा हूँ।
बौना – यह कैसा खेल है?
बच्चा – इसमें एक बच्चा छिपता है और दूसरा उसे ढूँढता है।
बौना – क्या यह दो लोगों का ही खेल है?
बच्चा – नहीं, इसमें कई बच्चे एक साथ खेल सकते हैं।
बौना – तुम्हारे साथ और कौन खेल रहा है?
बच्चा – मेरे छोटे भाई-बहन मेरे साथ खेल रहे हैं।
बौना – तुम उन्हें ढूँढने आए हो या छिपने?
बच्चा – मैं छिपने आया हूँ।
बौना – क्या मैं भी तुम्हारे साथ खेल सकता हूँ?
बच्चा – हाँ, क्यों नहीं?
बौना – तो फिर चलो, खेलते हैं।