DAV Class 3 Hindi Chapter 5 Question Answer – बहादुर दोस्त

Detailed explanations in DAV Class 3 Hindi Book Solutions and DAV Class 3 Hindi Chapter 5 Question Answer – बहादुर दोस्त offer clarity on challenging language concepts.

DAV Class 3 Hindi Chapter 5 Question Answer – बहादुर दोस्त

DAV Class 3 Hindi Ch 5 Question Answer – बहादुर दोस्त

कहानी से-

प्रश्न 1.
अम्मा दीपक के लिए क्या बना रही थीं?
उत्तर :
अम्मा दीपक के लिए हलुआ और पूरी बना रही थीं।

प्रश्न 2.
पिताजी दीपक के लिए क्या लाए थे?
उत्तर :
पिताजी दीपक के लिए एक पिल्ला लाए थे।

DAV Class 3 Hindi Chapter 5 Question Answer - बहादुर दोस्त

प्रश्न 3.
लालू ने दीपक को क्यों जगाया?
उत्तर :
दीपक के घर में चोर घुस गया था, इसलिए लालू ने दीपक को जगाया।

प्रश्न 4.
पुलिस ने दीपक की पीठ क्यों थपथपाई?
उत्तर :
दीपक की बहादुरी तथा सूझ-बूझ के कारण पुलिस ने उसकी पीठ थपथपाई।

प्रश्न 5.
नीचे दिए गए वाक्यों को पढ़कर सही (✓) या गलत (✗) का निशान लगाइए-
DAV Class 3 Hindi Chapter 5 Question Answer - बहादुर दोस्त 1
उत्तर :
(क) [✗]
(ख) [✓]
(ग) [✓]
(घ) [✓]
(ङ) [✗]

बातचीत के लिए-

1. दीपक के जन्मदिन पर उसकी माँ हलुआ और पूरी बना रही थीं।

आपका जन्मदिन कब होता है?
उत्तर :
छात्र/छात्राएँ स्वयं करें।

DAV Class 3 Hindi Chapter 5 Question Answer - बहादुर दोस्त

आपके जन्मदिन पर आपकी माँ क्या-क्या बनाती हैं?
उत्तर :
छात्र/छात्राएँ स्वयं करें।

आप अपना जन्मदिन कैसे मनाते हैं?
उत्तर :
हम अपने जन्मदिन पर अपने घर को गुब्बारों से सजाते हैं। अपने दोस्तों को बुलाते हैं तथा केक काटते हैं। मिठाइयाँ तथा अच्छे-अच्छे पकवान खाते हैं और मित्रों को खिलाते हैं। नए कपड़े पहनते हैं।

2. दीपक और लालू पक्के दोस्त बन गए थे।

पक्का दोस्त कौन होता है?
उत्तर :
पक्का दोस्त वह होता है, जो सुख और दुख में साथ देता है।

आपके कौन-कौन से पक्के दोस्त है? आप उनको अपना पक्का दोस्त क्यों मानते हैं?
उत्तर :
छात्र/छात्राएँ स्वयं करें।

आपकी कल्पना-

प्रश्न 1.
कहानी में चोर घबराकर पेड़ पर चढ़ जाता है। यदि उसे पेड़ पर चढ़ना न आता तो क्या होता?
उत्तर :
चोर को अगर पेड़ पर चढ़ना नहीं आता तो वह किसी दूसरे रास्ते से भाग जाता और पकड़ में नहीं आता।

DAV Class 3 Hindi Chapter 5 Question Answer - बहादुर दोस्त

भाषा की बात-

1. नीचे दिए गए वाक्यों को बोल-बोलकर पढ़िए-
(क) “पता नहीं, पिताजी मेरे लिए क्या लाएँगे?”
(ख) “क्या हुआ, लालू, क्या हुआ?”
(ग) वह “चोर-चोर” चिल्लाता हुआ बाहर आ गया।

2. नीचे दिए गए शब्दों से वाक्य बनाइए-
(क) बार-बार – _________________________
(ख) पीछे-पीछे – ________________________
(ग) धीरे-धीरे – _________________________
(घ) जाते-जाते – ________________________
उत्तर :
(क) बार-बार- दीपक बार-बार सोचता रहा, पता नहीं पिताजी मेरे लिए क्या लाएँगे।
(ख) पीछे-पीछे- लालू दीपक के पीछे-पीछे रहता।
(ग) धीरे-धीरे- धीरे-धीरे चोर घर में घुस गया।
(घ) जाते-जाते- जाते-जाते सिपाहियों ने दीपक की पीठ थपथपाई।

जीवन मूल्य-

1. ज़रूरत पड़ने पर पशु भी हमारी मदद करते हैं। हमें भी उनका ध्यान रखना चाहिए।

आप अपने आस-पास के पशु-पक्षियों की मदद कैसे कर सकते हैं?
उत्तर :
हम अपने आस-पास के पशु-पक्षियों के लिए समय पर भोजन की व्यवस्था कर सकते हैं। उनके रहने के स्थान को साफ़ कर सकते हैं। उन्हें किसी तरह का नुकसान पहुँचाए बिना उनकी देख-रेख कर सकते हैं। बीमार होने पर उन्हें डॉक्टर को दिखाकर द्वा दिला सकते हैं।

DAV Class 3 Hindi Chapter 5 Question Answer - बहादुर दोस्त

क्या आप उनके हाव-भावों को समझ सकते हैं? कैसे?
उत्तर :
हम उनकी बोली और क्रिया-कलाप को देखकर उनके हाव-भाव को समझ सकते हैं।

कुछ करने के लिए-

इस कहानी में दीपक और लालू चोर को पकड़वा देते हैं और पुलिसवाले दीपक की पीठ थपथपाते हैं। उस दिन से दीपक और लालू भी पक्के दोस्त बन गए। कुछ दिन बाद दीपक लालू को अपने साथ पार्क में ले गया। दोनों बॉल से खेल रहे थे। तभी किसी बच्चे की चीखने की आवाज़ सुनाई दी। आवाज़ तालाब की तरफ़ से आ रही थी। अब आगे की कहानी आप लिखिए।
उत्तर :
दीपक और लालू दौड़ते हुए तालाब की तरफ़ गए। वहाँ तालाब के किनारे बच्चे खड़े होकर कुछ देख रहे थे। वहाँ पता चला कि एक बच्चा बॉल पकड़ने के चक्कर में तालाब में गिर गया है। दीपक बिना कुछ सोचे तालाब में कूद गया। वह बड़ी होशियारी से उस बच्चे को बाहर निकाल लाया। इस काम में लालू ने उसकी मद्द की। तभी उस बच्चे के माता-पिता वहाँ आ गए। अपने बच्चे को सही-सलामत देखकर बहुत खुश हुए और दीपक को उसकी बहादुरी पर उसे ढेर सारा आशीर्वाद दिया। इसके बाद सभी खुशी-खुशी अपने-अपने घर की तरफ़ चले जाते हैं।

DAV Class 3 Hindi Ch 5 Solutions – बहादुर दोस्त

I. बहुविकल्पीय प्रश्न-

प्रश्न 1.
पिल्ले का नाम क्या था?
(क) लालू
(ख) पूरी
(ग) मोती।
उत्तर :
(क) लालू

प्रश्न 2.
चोर किस पर चढ़ गया?
(क) पेड़
(ख) छत
(ग) छज्जा।
उत्तर :
(क) पेड़

DAV Class 3 Hindi Chapter 5 Question Answer - बहादुर दोस्त

प्रश्न 3.
उपहार का अर्थ क्या होता है?
(क) क्षमा
(ख) दया
(ग) भेंट
उत्तर :
(ग) भेंट

प्रश्न 4.
रात को लालू कहाँ सोता था?
(क) चारपाई के नीचे
(ख) छत पर
(ग) बरामदे में।
उत्तर :
(क) चारपाई के नीचे

प्रश्न 5.
‘चोर’ का विलोम शब्द इनमें से कौन-सा है?
(क) चोरी
(ख) साधु
(ग) चौकस
उत्तर :
(ख) साधु

II. अति लघु उत्तरीय प्रश्न-

प्रश्न 1.
चोर बगल में क्या दबाकर ले जा रहा था?
उत्तर :
चोर बगल में सामान की पोटली दबाकर ले जा रहा था।

DAV Class 3 Hindi Chapter 5 Question Answer - बहादुर दोस्त

प्रश्न 2.
दीपक ने बहादुरी कैसे दिखाई?
उत्तर :
दीपक के चोर को पकड़वाकर बहादुरी दिखाई।

प्रश्न 3.
दीपक के पड़ोसी ने किसे बुलाया?
उत्तर :
दीपक के पड़ोसी ने पुलिस को बुलाया।

III. लघु उत्तरीय प्रश्न-

प्रश्न 1.
चोर के आने पर लालू ने क्या किया?
उत्तर :
लालू ने अपने मुँह से दीपक की रजाई को ज़ोर-ज़ोर से खींच कर उसको जगाना शुरू किया।

प्रश्न 2.
सिपाहियों ने किसे और क्यों शाबाशी दी?
उत्तर :
सिपाहियों ने दीपक की पीठ थपथपाकर शाबाशी दी क्योंकि उसने चोर को पकड़वाया था।

अर्थग्रहण संबंधी प्रश्न-

1. दीपक का छठा जन्मदिन था। अम्मा उसके लिए हलुआ और पूरी बना रही थीं। वह बार-बार सोचता ‘पता नहीं पिताजी मेरे लिए क्या लाएँगे।’ शाम को पिताजी आए। दीपक के हाथ में एक छोटी-सी टोकरी थमाई, “यह रहा तुम्हारा उपहार”, टोकरी में एक छोटा-सा भूरे रंग का पिल्ला था। उसे देखकर दीपक बहुत खुश हुआ।

प्रश्न 1.
दीपक का कौन-सा जन्म दिन था?
उत्तर :
दीपक का छठा जन्मदिन था।

DAV Class 3 Hindi Chapter 5 Question Answer - बहादुर दोस्त

प्रश्न 2.
पिताजी ने दीपक को क्या उपहार दिया?
उत्तर :
पिताजी ने दीपक को उपहार में भूरे रंग का एक पिल्ला दिया।

प्रश्न 3.
टोकरी में क्या था?
उत्तर :
टोकरी में भूरे रंग का एक पिल्ला था।

प्रश्न 4.
दीपक क्यों खुश हुआ?
उत्तर :
पिल्ले को देखकर दीपक बहुत खुश हुआ।

2. “क्या हुआ, लालू, क्या हुआ?” दीपक चिल्लाया। दीपक ने देखा एक चोर बगल में पोटली दबाए दरवाजे से भाग रहा है। दीपक ने जल्दी से टॉर्च उठाई। वह “चोर! चोर!” चोर चिल्लाता हुआ बाहर आ गया। चोर दीपक और लालू को आते देख पेड़ पर चढ़ गया।

प्रश्न 1.
दीपक क्यों चिल्लाया?
उत्तर :
दीपक चोर को देखकर चिल्लाया।

प्रश्न 2.
दीपक ने क्या देखा?
उत्तर :
दीपक ने चोर को देखा।

DAV Class 3 Hindi Chapter 5 Question Answer - बहादुर दोस्त

प्रश्न 3.
चोर किधर भाग रहा था?
उत्तर :
चोर दरवाज़े की ओर भाग रहा था।

प्रश्न 4.
दीपक ने क्या जल्दी से उठाया?
उत्तर :
दीपक ने टॉर्च जल्दी से उठाई।

प्रश्न 5.
चोर ने दीपक और लालू को देखकर क्या किया?
उत्तर :
चोर दीपक और लालू को देखकर पेड़ पर चढ़ गया।

3. पुलिस वालों ने चोर को नीचे उतार उससे पोटली लेकर दीपक के पिताजी को वापस कर दी। जाते-जाते सिपाहियों ने दीपक की पीठ थपथपाई। वे बोले-“शाबाश तुमने और तुम्हारे कुत्ते ने तो कमाल कर दिया।” उस दिन से दीपक और लालू और भी पक्के दोस्त बन गए।

प्रश्न 1.
पोटली लेकर पुलिस ने किसे वापस की?
उत्तर :
पोटली लेकर पुलिस ने दीपक के पिताजी को वापस की।

DAV Class 3 Hindi Chapter 5 Question Answer - बहादुर दोस्त

प्रश्न 2.
दीपक की पीठ किसने थपथपाई?
उत्तर :
दीपक की पीठ सिपाहियों ने थपथपाई।

प्रश्न 3.
पुलिस ने दीपक से क्या कहा?
उत्तर :
पुलिस ने दीपक से कहाँ-” शाबाश तुमने और तुम्हारे कुत्ते ने तो कमाल कर दिया।”

प्रश्न 4.
कौन-कौन पक्के दोस्त बन गए?
उत्तर :
दीपक और लालू (कुत्ता) पक्के दोस्त बन गए।

शब्दार्थः

उपहार – भेंट
पिल्ला – कुत्ते का बच्चा
दोस्त – मित्र
अचानक – एकाएक।

बहादुर दोस्त Summary in Hindi

पाठ परिचय :

इस पाठ में एक बच्चे तथा एक पिल्ले की बहादुरी की चर्चा की गई है, जिन्होंने अपनी सूझ-बूझ और बहादुरी से चोरों को पकड़वाने में पुलिस की मदद की।

DAV Class 3 Hindi Chapter 5 Question Answer - बहादुर दोस्त

पाठ का सारांश :

दीपक के छठे जन्मदिन पर अम्मा उसके लिए हलवा और पूरी बना रही थीं और उसके पिताजी उसे एक कुत्ते का पिल्ला उपहार में देते हैं। दीपक पिल्ले को पाकर बहुत खुश होता है और उसका नाम लालू रखता है। दीपक उसे बहुत प्यार करता है। रात को लालू दीपक की चारपाई ने नीचे ही सोता है। धीरे-धीरे लालू खूब मोटा और बड़ा हो गया। जाड़े की रात थी। एक रात दीपक के घर में चोर घुस जाता है। लालू उसे देखकर गुर्राने लगता है और दीपक की रजाई खींचकर उसे जगा देता है। दीपक ने देखा एक चोर बगल में एक पोटली दबाए दरवाज़े से भाग रहा है। दीपक ने जल्दी से टॉर्च उठाई और “चोर-चोर” चिल्लाता हुआ शोर मचाया। चोर डरकर पेड़ पर चढ़ गया। थोड़ी देर बाद घर के लोग और पड़ोसी इकट्ठे

हो जाते हैं। कुछ देर में वहाँ पुलिस भी पहुँच जाती है। पुलिस चोर से चोरी का सामान लेकर घर वालों को लौटा देती है तथा दीपक और लालू को उसकी बहादुरी के लिए शाबाशी देती है। उस दिन से दीपक और लालू पक्के दोस्त बन गए।