DAV Class 8 Hindi Chapter 5 Abhyas Sagar Solutions – आकाश को सात सीढ़ियाँ

Engaging with DAV Class 8 Hindi Abhyas Sagar Solution and DAV Class 8 Hindi Chapter 5 Abhyas Sagar – आकाश को सात सीढ़ियाँ can significantly boost students’ language confidence.

आकाश को सात सीढ़ियाँ Summary in Hindi

कहानी – लेखन

प्रश्न  1.
उत्तर:
दिए गए संकेत को ध्यान से पढ़िए तथा अपनी कल्पना के आधार पर कहानी लिखिए- उत्तर बारिश हो रही थी। मैं बारिश का मज़ा लेते हुए जा रहा था। तभी सामने भीड़ देखी। मैं रुक गया। मैंने देखा एक साइकिलसवार सड़क के किनारे गिर गया था। लोगों ने उसे उठाकर बिठाया और उससे कुछ पूछने लगे। वह आदमी कुछ देर बात बातचीत करने लगा। उसने साइकिल के पीछे बँधे बक्से की ओर इशारा करके बताया कि वह कुत्ते के बच्चों को खरीदकर बेचता है। उसके बक्से में छोटे-छोटे दो पिल्ले थे, जो साइकिल गिरने से घायल हो गए थे। एक पिल्ले को उसने उठाना चाहा, पर घायल होने के कारण उठा न सका। उन पिल्लों में से एक को एक आदमी ने खरीद लिया और दूसरे को मैंने । घर आकर माँ को जब यह बात पता चली, तो उन्होंने पहले तो मुझे बहुत डाँटा, पर बाद में उस आदमी का अस्पताल में इलाज करवाया। लगभग दस दिन बाद वह चलने-फिरने लायक हो गया।

DAV Class 8 Hindi Chapter 5 Abhyas Sagar Solutions - आकाश को सात सीढ़ियाँ

मैं उस पिल्ले का विशेष ध्यान रखने लगा। इससे वह बढ़ने लगा। धीरे-धीरे वह घर में सबका प्रिय हो गया। हम उसे शेरू कहते थे। वह विद्यालय से मेरे लौटने की राह देखता और मुझे देखते ही पूँछ हिलाने लगता। इस घटना से दो साल बाद की बात है। गरमियों के दिन थे । एक शाम बिजली चली गई और रातभर नहीं आई। गरमी से बचने के लिए हम छत पर सोने चले गए। शेरू ड्राइंग रूम में ही रह गया। रात को दो चोर खिड़की की जाली काटकर घर में घुस आए। उन्हें देखकर शेरू कहीं छिप गया। चोर सिलेंडर, टी.वी. और कुछ कपड़े लेकर चलते बने। इसके कुछ देर बाद जब बिजली आई, तो हम सब नीचे आए तो जो कुछ देखा उससे हमारे होश उड़ गए। सब शेरू को कोसने लगे, पर वह कहीं दिखाई न दिया।

पिता जी ने 100 नंबर पर फोन किया। पुलिस आई और जाँच पड़ताल में जुट गई। कुछ देर बाद शेरू आया और मेरी पैंट मुँह से पकड़कर मुझे बाहर ले जाने लगा। यह देख पुलिस ने मुझे उसके साथ जाने को कहा। दो पुलिसवाले भी हमारे साथ हो लिए। शेरू आगे और हम पीछे-पीछे चल रहे थे। वह हमें लेकर एक खंडहर की ओर ले गया। यह देख पुलिसवालों ने अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया और चारों ओर से खंडहर को घेर लिया। गहन तलाशी लेने पर दोनों चोर लूटे हुए माल के साथ पकड़े गए। पुलिस ने बताया कि उन्हें इन दोनों की काफी दिनों से तलाश थी। उनके पकड़े जाने से चोरी की कई वारदातें हल हो गईं। अब सबकी जुबान पर बस शेरू की ही चर्चा थी।