DAV Class 8 Hindi Chapter 16 Abhyas Sagar Solutions – एक तिनका

Engaging with DAV Class 8 Abhyas Sagar Solution and DAV Class 8 Hindi Chapter 16 Abhyas Sagar – एक तिनका can significantly boost students’ language confidence.

DAV Class 8 Hindi Abhyas Sagar Solution Chapter 16 एक तिनका

डायरी-लेखन

प्रश्न 1.
अपने ग्रीष्मावकाश के दौरान आपने एक गरीब बच्चे की पढ़ाई में सहायता की। उस अनुभव का वर्णन करते हुए डायरी का एक पृष्ठ लिखिए-
उत्तर:
25 जून, 20XX, रविवार
ग्रीष्मावकाश के लगभग सारे गृहकार्य पूरे हो गए थे। मैं इस उधेड़-बुन में था कि अब क्या करूँ। तभी सुबह-सुबह रामदीन काका का बेटा सोमू मेरे पास आया। उसने बताया कि काका ने ही उसे मेरे पास भेजा था। मैंने उसके आने का कारण पूछा, तो उसने बताया कि वह गणित में कमज़ोर है और उसे किसी ऐसे मार्गदर्शक की ज़रूरत है, जो उसका हमउम्र हो तथा जिसके सामने वह अपनी कमजोरी को निस्संकोच रख सके। उससे मुझे पता चला कि रामदीन काका ने उसे काफी पहले भी कई बार मेरे पास भेजा था, लेकिन वह संकोच से नहीं आया था।

DAV Class 8 Hindi Chapter 16 Abhyas Sagar Solutions - एक तिनका

मैंने उसकी मदद की बात मान ली है। वह गणित में ज़्यादा कमज़ोर नहीं है। उसे थोड़े-बहुत मार्गदर्शन की ज़रूरत है। मैंने उसे गणित की कुछ मूलभूत बातें बताई हैं। मुझे ऐसा करके काफी अच्छा लग रहा है। काश मुझे ऐसे और भी बच्चों की मदद का मौका मिलता। मुझे उम्मीद है, मैं इस साल की गरमी की छुट्टियों का ज्यादा सदुपयोग कर पाऊँगा । अब मुझे नींद आ रही है। रात के दस बज रहे हैं।
शुभरात्रि ।
अ.ब.स.