DAV Class 7 Hindi Chapter 14 Abhyas Sagar Solutions – एस. रामानुजन

Engaging with DAV Abhyas Sagar Class 7 Solutions and DAV Class 7 Hindi Chapter 14 Abhyas Sagar – एस. रामानुजन can significantly boost students’ language confidence.

DAV Class 7 Hindi Abhyas Sagar Solution Chapter 14 – एस. रामानुजन

आपने ‘एस० रामानुजन’ पाठ में रामानुजन के बारे में जानकारी प्राप्त की। आपको कैसा लगा? इस अनुभव को संक्षेप में डायरी के रूप में लिखिए –
उत्तर:
दिनांक 31 मई, 20xx (मंगलवार)
आज की शाम मेरे लिए बहुत ही यादगार शाम है क्योंकि आज मुझे महान गणितज़ एस० रामानुजन से संबंधित जानकारी पढ़ने का मौका मिला। उन्होंने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया कि साधन न होते हुए भी गणित के प्रति उनके जुनून ने उनसे वह सब करवा दिया, जो वास्तव में वे करना चाहते थे।

DAV Class 7 Hindi Chapter 14 Abhyas Sagar Solutions - एस. रामानुजन

छोटी उम्र में ऐसी विलक्षण प्रतिभा बहुत कम देखने को मिलती है वरना लोग शादी-ब्याह के बाद रोजी-रोटी कमाने के चक्कर में अपना वास्तविक उद्देश्य भूल जाते हैं। मैं मानता हूँ यदि व्यक्ति अपने लक्ष्य को निर्धारित करके सही दिशा में मेहनत करता है तो सफलता अवश्य मिलती है। आज भी बहुत से छात्र उनके कार्य पर शोध-कार्य कर रहते हैं। ऐसे महान गणितज्ञ को मैं शत-शत नमन करता हूँ।
रोहन