DAV Class 6 Hindi Chapter 5 Abhyas Sagar Solutions – सीखो

Well-structured DAV Class 6 Hindi Abhyas Book Solutions and DAV Class 6 Hindi Chapter 5 Abhyas Sagar – सीखो provide a solid foundation for mastering language skills.

DAV Class 6 Hindi Abhyas Sagar Solution Chapter 5 सीखो

DAV Class 6 Hindi Chapter 5 Abhyas Sagar Solutions - सीखो

प्रश्न 1.
आपने ‘सीखो’ कविता से क्या-क्या सीखा? उसे डायरी के रूप में लिखिए-
उत्तर:
दिनांक 10 मई, 20XX रात्रि – 9.20 बजे

मेरी प्रिय डायरी
आज स्कूल में हिंदी की अध्यापिका ने हमें ‘सीखो’ कविता की व्याख्या समझाई, जिसे सुनकर इतना आनंद आया कि उसे शब्दों में बाँधना मुश्किल है। फिर भी हिम्मत जुटाकर मैं लिख रहा हूँ कि मैंने क्या-क्या सीखा? इस कविता से हमें हमेशा परिश्रम करने, देश के लिए स्वयं का बलिदान देने, दुख से न डरने, सही रास्ते पर लगातार आगे बढ़ने, सम्मान के लिए नई ऊँचाइयों को पाने का प्रयास करने, अच्छी पुस्तकें पढ़ने, जीवन में सदैव मधुर वचन बोलने, सुख-दुख का साहसपूर्वक सामना करने, मिल-जुलकर रहने, अपनी मातृभूमि का गुणगान करने, के पथ का अनुगमन करने तथा ईश्वर के सामने सदैव शीश झुकाने की सीख मिली। सधन्यवाद ! प्रकृति की इतनी अच्छी सीख के लिए।

आरव