DAV Class 4 Hindi Chapter 5 Bhasha Abhyas Solutions – सेर को सवा सेर

Students often rely on DAV Class 4 Hindi Bhasha Abhyas Solution and DAV Class 4 Hindi Chapter 5 Bhasha Abhyas – सेर को सवा सेर to enhance their writing and critical thinking abilities.

DAV Class 4 Hindi Bhasha Abhyas Solution Chapter 5 सेर को सवा सेर

प्रश्न 1.
कहानी ‘सेर को सवा सेर’ के अनुसार आप भी एक कहानी लिखिए-
उत्तर :
एक सियार और सारस में मित्रता थी। एक दिन सियार ने सारस को दावत पर अपने घर बुलाया। सारस खुशी-खुशी सियार के घर गया। सियार ने खिचड़ी पकाई थी। उसने एक थाली में खिचड़ी परोस कर सारस के सामने रख दिया। सारस को काफ़ी भूख लगी थी किंतु खिचड़ी थाल में होने के कारण वह अपनी लंबी चोंच के कारण खा नहीं पाया।
सारस दावत पर बुलाने के लिए धन्यवाद बोलकर चला गया।
कुछ दिन बाद सारस ने भी सियार को अपने घर दावत पर बुलाया। उसने भी खिचड़ी पकाकर एक पतली गर्दन की सुराही में परोसकर उसके सामने रख दिया। सियार की गर्दन सुराही में नहीं पहुँच सका। और वह भी भूखे पेट लौट आया। सारस ने तो अपनी चोंच से कुछ खा भी लिया था किंतु सियार थोड़ा भी नहीं खा पाया। इसे कहते हैं सेर को सवा सेर।