DAV Class 4 Hindi Chapter 3 Bhasha Abhyas Solutions – अनोखा ढंग

Students often rely on DAV Class 4 Hindi Bhasha Abhyas Solution and DAV Class 4 Hindi Chapter 3 Bhasha Abhyas – अनोखा ढंग to enhance their writing and critical thinking abilities.

DAV Class 4 Hindi Bhasha Abhyas Solution Chapter 3 अनोखा ढंग

  • वे सुबह-सुबह एक गाँव से निकलते और सात बजते-बजते दूसरे गाँव में पहुँच जाते।
  • वहाँ पहुँचकर पहले तो लिखने-लिखाने का काम पूरा करते।
  • पैरों के निशान देखती-खोजती, वह किसी-न -किसी तरह अगले गाँव में पहुँच ही गई।

प्रश्न 1.
ऊपर दी गई पंक्तियों में आए मोटे काले शब्दों को लिखिए-
उत्तर :
(क) सुबह-सुबह
(ख) लिखने-लिखाने
(ग) बजते-बजते
(घ) देखती-खोजती

DAV Class 4 Hindi Chapter 3 Bhasha Abhyas Sagar Solutions - अनोखा ढंग

प्रश्न 2.
नीचे दिए गए शब्दों में से संज्ञा शब्द छाँटकर लिखिए-
नोआखली, जाता, गाँधीजी, जंगल, कहा, पत्थर, बताया, नारियल
उत्तर :
नोआखली, गाँधीजी, जंगल, पत्थर नारियल

प्रश्न 3.
नीचे दिए गए शब्दों को बोल-बोलकर पढ़िए। क्या कोई अंतर है?
कहा-कहाँ बास-बाँस
चाटा-चाँटा काटा-काँटा
आधी-आँधी पाव-पाँव

जिन वर्णों पर चंद्रबिंदु (ँ) लगता है, उन्हें बोलते समय हवा मुँह और नाक से एक साथ बाहर निकलती है।
उत्तर :
हाँ, उक्त शब्दों के उच्चारण और अर्थ में भी अंतर है।

प्रश्न 4.
नीचे दिए गए चित्रों के वे नाम लिखिए, जिनमें चंद्रबिंदु का प्रयोग हुआ हो-
उत्तर :
DAV Class 4 Hindi Chapter 3 Bhasha Abhyas Sagar Solutions - अनोखा ढंग 1

प्रश्न 5.
नीचे दी गई शब्द सीढ़ियों को पूरा कीजिए-
DAV Class 4 Hindi Chapter 3 Bhasha Abhyas Sagar Solutions - अनोखा ढंग 2
उत्तर :
DAV Class 4 Hindi Chapter 3 Bhasha Abhyas Sagar Solutions - अनोखा ढंग 3

प्रश्न 6.
नीचे दिए गए वाक्यांशों के लिए एक-एक शब्द छाँटकर लिखिए-
शिक्षक, बढ़ई, सुनार, जुलाहा, डॉक्टर
(क) जो पढ़ाने का काम करे = _____________
(ख) जो मरीज़ों का इलाज करे = _____________
(ग) जो सोन-चाँदी के गहने बनाए = _____________
(घ) जो कपड़ा बुने = _____________
(ङ) जो लकड़ी का काम करे = _____________
उत्तर :
(क) शिक्षक
(ख) डॉक्टर
(ग) सुनार
(घ) जुलाहा
(ङ) बढ़ई

DAV Class 4 Hindi Chapter 3 Bhasha Abhyas Sagar Solutions - अनोखा ढंग

प्रश्न 7.
‘मनु की ख़शी का ठिकाना न रहा।’ इस वाक्य का रेखांकित हिस्सा एक मुहावरा है जो बहुत खुश होने के भाव को बता रहा है। बहुत खुश होने या प्रसन्न होने के भाव बताने वाले नीचे दिए गए मुहावरों को पढ़िए और इनका वाक्य में प्रयोग कीजिए-
उत्तर :
ज़मीन पर पैर न पड़ना-परीक्षा में सफलता पाने के बाद से ही मनु के पैर ज़मीन पर नहीं पड़ रहे हैं।
घी के दीए जलाना-बेटे के आने की खुशी में माँ ने घी के दीए जलाए।
बाँछें खिलना-सोने के गहने पाकर मालती की बाँछे खिल गई।
गद्गद् होना-वर्षों पहले बिछुड़े मित्र को देखकर मोहन गद्गद् हो गया।

प्रश्न 8.
क्या आपने भी कोई चीज़ सँभालकर रखी है? क्यों? 4-5 पंक्तियों में लिखिए-
उत्तर :
हाँ, मैंने भी एक ग्रीटिंग कार्ड सँभालकर रखी है। यह कार्ड मेरी नानी ने मेरे पाँचवें जन्मदिन पर अपनी हाथों से बना कर दी थी। यह कार्ड बहुत सुंदर है और मुझे पसंद् भी। यह ग्रीटिंग कार्ड चूंकि मेरी नानी ने दी थी, इसलिए मैंने उसे सँभालकर रखी है।