Students often rely on DAV Class 3 Hindi Bhasha Abhyas Solution and DAV Class 3 Hindi Chapter 12 Bhasha Abhyas – सुबह to enhance their writing and critical thinking abilities.
DAV Class 3 Hindi Bhasha Abhyas Solution Chapter 12 सुबह
प्रश्न 1.
दी गई कविता को सही शब्द चुनकर पूरा कीजिए-
उत्तर :
सुबह हुई चिड़ियाँ चहकीं,
बागों में कलियाँ महकीं।
उठ जा, रे मुन्ने प्यारे?
मुसकाओ न आँखें मल रे।
प्रश्न 2.
सुबह कैसी होती है? कविता में से कोई तीन पंक्तियाँ छाँटकर लिखिए-
उत्तर :
(क) सारी कलियाँ खिल जाती हैं।
(ख) अंधकार सब खो जाता है।
(ग) सब जग सुंदर हो जाता है।
प्रश्न 3.
दिए गए शब्दों के समान अर्थ वाले शब्द छाँटकर लिखिए-
उत्तर :
(क) सूर्य, रवि
(ख) धरा, भूमि
(ग) पवन, वायु
प्रश्न 4.
विलोम शब्द छाँटकर लिखिए-
उत्तर :
(क) प्रकाश
(घ) पुराना
(ख) आलस
(ङ) सदगुण
(ग) दुख
प्रश्न 5.
कविता के आधार पर नीचे दिए शब्दों के लिए सही शब्द छाँटकर लिखिए-
उत्तर :
(क) नई
(ग) ठंडी
(ख) मीठे
(घ) सारी
प्रश्न 6.
आप सुबह उठकर सारे काम करते हैं, जैसे तैयार होना, नाश्ता करना आदि।
बताइए, आपके घर में कौन क्या-क्या करता है?
(क) माँ – ____________________________________
(ग) पिता – ____________________________________
(ख) नानीजी/दादीजी – ____________________________________
(घ) दादाजी/नानाजी – ____________________________________
उत्तर :
(क) खाना खाती हैं।
(ख) कहानियाँ सुनाते हैं।
(ग) ऑफ़िस का काम करते हैं।
(घ) बाज़ार जाते हैं।
प्रश्न 7.
अपनी दादीजी को सुबह की सैर के फायदे के बारे में बताते हुए पत्र लिखिए-
पूज्य दादीजी,
सादर चरणस्पर्श।
मैं यहाँ सकुशल हूँ। आशा करता हूँ कि आप भी सकुशल होंगी।
दादीजी, आज मैं सुबह की सैर के फायदे के बारे में बताने के लिए आपको पत्र लिख रहा हूँ। सुबह में सैर करने से शरीर स्वस्थ रहता है और मन खुश रहता है। शरीर में नई ताजगी आ जाती है और काम करने में भी मन लगता है। चाचाजी-चाचीजी को प्रणाम कहेंगी तथा गोलू को प्यार देंगी।
आपका प्यारा पोता
सागर