DAV Class 7 Hindi Chapter 10 Abhyas Sagar Solutions – झंडा ऊँचा रहे हमारा

Engaging with DAV Abhyas Sagar Class 7 Solutions and DAV Class 7 Hindi Chapter 10 Abhyas Sagar – झंडा ऊँचा रहे हमारा can significantly boost students’ language confidence.

DAV Class 7 Hindi Abhyas Sagar Solution Chapter 10 – झंडा ऊँचा रहे हमारा

देशभक्ति का संदेश देने वाली एक छोटी कहानी लिखिए –
उत्तर:
कस्बे के चौराहे पर नेता की पत्थर की मूर्ति देखकर लोगों में देश के लिए कुछ करने का उत्साह पैदा होता है। पर मूर्ति में एक कमी थी। मूति का चश्मा पत्थर का न होकर असली था। हालदार साहब जब अगले दो-तीन बार वहाँ से गुज़रते तो उन्हें हर बार चश्मा बदला मिलता। उन्होंने पानवाले से पूछा कि हर बार मूर्ति का चश्मा कैसे बदल जाता है। पानवाले ने बताया कि कैप्टन मूर्ति का चश्मा बदल देता है।

कैप्टन को नेता जी की मूर्ति बिना चश्मे के बुरी लगती है। हालदार साहब कैप्टन से काफ़ी प्रभावित हुए। हालदार साहब ने पानवाले से कैप्टन के बारे में पूछा कि क्या वह नेता जी की फ़ौज का कोई सिपाही है। इस पर पानवाला मुस्कराते हुए बोला कि वह एक लगड़ा है। वह फ़ौज में कैसे जा सकता है।

DAV Class 7 Hindi Chapter 10 Abhyas Sagar Solutions - झंडा ऊँचा रहे हमारा

उसके पास एक संदूकची और एक बाँस है, जिस पर वह चश्मे टाँगे रहता है। पानवाले का यह कहना हालदार साहब को बहुत बुरा लगा। अगले दो साल तक हालदार साहब मूर्ति के बदलते चश्मे देखते रहे। पर एक बार हालदार साहब को नेताजी की मूर्ति पर चश्मा दिखाई नहीं दिया। हालदार साहब के पूछने पर पानवाले ने बताया कि कैप्टन मर गया हालदार साबह ने निर्णय लिया कि आगे वे मूर्ति की तरफ़ नहीं देखेंगे।

परंतु जैसे ही वे नेताजी की मूर्ति के सामने से गुज़रे, यह देखकर हैरान हो गए कि मूर्ति पर किसी बच्चे द्वारा सरकंडे का बना चश्मा लगाया गया था। यह देखकर बच्चों की भावना का सम्मान करके के लिए मूर्ति के सामने अंेंशन खड़े होकर उसकी भावनाओं तथा नेताजी को प्रणाम किया।

शिक्षा-हमें अपने देशभक्तों का सम्मान करना चाहिए। ऐसा करना भी हमारी देशभक्ति का प्रमाण है।