DAV Class 6 Hindi Chapter 11 Abhyas Sagar Solutions – तेनालीराम ने चोरों को उल्लू बनाया

Well-structured DAV Class 6 Hindi Abhyas Solutions and DAV Class 6 Hindi Chapter 11 Abhyas Sagar -तेनालीराम ने चोरों को उल्लू बनाया provide a solid foundation for mastering language skills.

DAV Class 6 Hindi Abhyas Sagar Solution Chapter 11 तेनालीराम ने चोरों को उल्लू बनाया

DAV Class 6 Hindi Chapter 11 Abhyas Sagar Solutions - तेनालीराम ने चोरों को उल्लू बनाया

प्रश्न 1.
‘तेनालीराम ने चोरों को उल्लू बनाया’ – इस कहानी को कक्षा में पढ़ने के बाद आपने जो अनुभव किया, उसे डायरी के रूप में लिखिए-
उत्तर:
दिनांक- 02 मई, 20XX
समय – रात्रि 9.00 बजे।

मेरी प्रिय डायरी,
आज ‘तेनालीराम ने चोरों को उल्लू बनाया’ नामक कहानी पढ़कर एक अलग सा अनुभव हुआ कि किस प्रकार एक व्यक्ति बलवान न होते हुए भी अपने बुद्धि बल से विजय प्राप्त करता है। विपत्ति में फँसकर भी अपना आपा नहीं खोता, बल्कि धैर्य से अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करते हुए उससे बाहर आ जाता है। कई बार हम मानसिक दबाव या बाहरी परिस्थितियों के कारण अपना बना बनाया काम भी बिगाड़ लेते हैं। इसलिए मुझे एक बड़ी अच्छी सीख मिली कि परिस्थिति चाहे कैसी भी हो, हमें अपने-आप को काबू में रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से काम करना चाहिए।

राकेश