DAV Class 4 Hindi Chapter 15 Bhasha Abhyas Solutions – होली के रंग हज़ार

Students often rely on DAV Class 4 Hindi Bhasha Abhyas Solution and DAV Class 4 Hindi Chapter 15 Bhasha Abhyas – होली के रंग हज़ार to enhance their writing and critical thinking abilities.

DAV Class 4 Hindi Bhasha Abhyas Solution Chapter 15 होली के रंग हज़ार

प्रश्न 1.
नीचे दिए गए शब्द समूहों में से सही शब्दों पर घेरा लगाइए-
(क) त्यौहार – त्योहार – तयौहार
(ख) हिरण्यकशयप – हिरणयकश्यप – हिरण्यकश्यप
(ग) प्रह्लाद – पहलाद – प्रलाद
(घ) पुर्णिमा – पूर्णिमा – पूर्णिर्मा
उत्तर :
(क) त्योहार
(ख) हिरण्यकश्यप
(ग) प्रह्लाद
(घ) पूर्णिमा

DAV Class 4 Hindi Chapter 15 Bhasha Abhyas Solutions - होली के रंग हज़ार

प्रश्न 2.
पाठ ‘होली के रंग हज़ार’ में से दिए गए शब्दों के लिए विशेषण शब्द छाँटकर लिखिए-
(क) __________ फसल
(ख) __________ कहानी
(ग) __________ राजा
(घ) __________ बहन
उत्तर :
(क) अच्छी
(ख) पौराणिक
(ग) दानी
(घ) छोटी

प्रश्न 3.
नीचे दिए गए वाक्यों को पढ़कर लिखिए कि काम-हो रहा है, हो चुका या होगा
वाक्य काम का समय
(क) मैं घर जा रहा हूँ। _________________
(ख) इस दिन शिवजी नाराज़ हो गए थे। _________________
(ग) तुम खाना कब खाओगे? _________________
(घ) बारिश हो रही है। _________________
लिखे गए शब्दों से ‘काम (क्रिया) के समय’ का पता चलता है।
उत्तर :
(क) हो रहा है।
(ख) हो चुका है।
(ग) होगा।
(घ) हो रहा है।

DAV Class 4 Hindi Chapter 15 Bhasha Abhyas Solutions - होली के रंग हज़ार

प्रश्न 4.
पाठ में से ऐसे दो-दो वाक्य छाँटकर लिखिए जिनमें-
उत्तर :
(क) काम हो रहा है
(i) आज मैं तुम्हें होली के बारे में बता रही हूँ।
(ii) आजकल तुम क्या कर रही हो?
(ख) काम होगा
(i) आशा है कि तुम्हारी परीक्षाएँ अच्छी हुई होंगी।
(ii) अगली बार तुम्हें एक और त्योहार के बारे में बताऊँगी।
(ग) काम हो चुका
(i) हिरण्यकश्यप चाहता था कि सब लोग उसे भगवान मानें।
(ii) उसका बेटा प्रह्लाद ही उसे भगवान नहीं मानता था।

प्रश्न 5.
‘प्रचलन’ में ‘इत’ जोड़कर ‘प्रचलित’ शब्द बना है। नीचे दिए गए शब्दों में ‘इत’ जोड़कर नया शब्द लिखिए-
(क) चित्र + इत = ____________
(ख) अंक + इत = ____________
(ग) हर्ष + इत = ____________
उत्तर :
(क) चित्रित
(ख) अंकित
(ग) हर्षित

प्रश्न 6.
नीचे दिए गए शब्दों के वचन बदलकर लिखिए-
(क) मिठाई = _____________
(ख) दवाई = _____________
(ग) मटका = _____________
(घ) गन्ना = _____________
उत्तर :
(क) मिठाइयाँ
(ख) द्वाइयाँ
(ग) मटके
(घ) गन्ने

DAV Class 4 Hindi Chapter 15 Bhasha Abhyas Solutions - होली के रंग हज़ार

प्रश्न 7.
नीचे दिए गए वाक्यों को सही करके लिखिए-
(क) मेरे को मत मारो।
___________________
(ख) वह लोग आ गए हैं।
___________________
(ग) उसकी माताजी आए हैं।
___________________
(घ) एक फूलों की माला दे दो।
___________________
उत्तर :
(क) मुझे मत मारो।
(ख) वे लोग आ गए हैं।
(ग) उसकी माताजी आई हैं।
(घ) फूलों की एक माला दे दो।

प्रश्न 8.
सही शब्द चुनकर वाक्य पूरे कीजिए-
(क) आइए, खाना खा _______। (लो, लीजिए, ले)
(ख) सड़क _______ मत खोलो। (पर, में, के)
(ग) दादीजी अभी पूजा कर _______। (रहे हैं, रही हैं, रही है)
(घ) यहाँ _______ बैठो। (न, मत, नहीं)
(ङ) में इतने _______ का क्या करूँगा? (रुपए, रुपयों, रुपया)
उत्तर :
(क) लीजिए
(ख) पर
(ग) रही हैं
(घ) मत
(ङ) रूपयों

DAV Class 4 Hindi Chapter 15 Bhasha Abhyas Solutions - होली के रंग हज़ार

प्रश्न 9.
दिए गए शब्दों को उनके अर्थ से मिलाइए-
(क) पर्व – आनंद
(ख) सर्वाधिक – मौज
(ग) उमंग – सबसे अधिक
(घ) उल्लास – विशेष दिन
उत्तर :
(क) पर्व – विशेष दिन
(ख) सर्वाधिक – सबसे अधिक
(ग) उमंग – आनंद
(घ) उल्लास – मौज

प्रश्न 10.
नीचे दी गई श्रेणियों में शब्द लिखिए-
DAV Class 4 Hindi Chapter 15 Bhasha Abhyas Solutions - होली के रंग हज़ार 1
उत्तर :
DAV Class 4 Hindi Chapter 15 Bhasha Abhyas Solutions - होली के रंग हज़ार 2

प्रश्न 11.
नीचे दिए गए शब्दों से वाक्य बनाइए-
(क) बसंत = _______
(ख) पर्व = _______
(ग) प्रार्थना = ______
(घ) मिठाइयाँ = ___________
उत्तर :
(क) बसंत ऋतुओं का राजा है।
(ख) हमलोग मिलजुल कर पर्व मनाते हैं।
(ग) हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।
(घ) हलवाई मिठाइयाँ बनाता है।

DAV Class 4 Hindi Chapter 15 Bhasha Abhyas Solutions - होली के रंग हज़ार

प्रश्न 12.
होली के त्योहार पर मित्र को होली खेलने के लिए निमंत्रण देते हुए पत्र लिखिए-
उत्तर :
56 डी, शास्त्री नगर गाजियाबाद्
दिनांक 08.02 .2015
प्रिय मित्र शेखर
सप्रेम नमस्कार
हम सब यहाँ सकुशल हैं। आशा करता हूँ कि तुम भी अपने परिवार के साथ सकुशल होगे। अगले महीने होली है। मैं और मेरे मम्मी-पापा चाहते हैं कि इस साल तुम होली के अवसर पर मेरे घर आओ। यह पत्र मैं तुम्हें होली पर निमंत्रण देने के लिए लिख रहा हूँ। मैं उम्मीद करता हूँ कि तुम हमें निराश नहीं करोगे। चाचा-चाची को मेरा चरण स्पर्श कहना तथा बंटी को मेरा प्यार।
तुम्हारा मित्र
संभव कुमार