We have compiled NCERT MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 11 डायरी का एक पन्ना with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 10 Hindi with Answers were prepared according to the latest question paper pattern. Practicing these डायरी का एक पन्ना Class 10 Hindi Sparsh MCQs Questions with Answers really effective to improve your basics and learn all the key concepts.
डायरी का एक पन्ना Class 10 MCQs Questions with Answers
Question 1.
विद्यार्थी संघ के मंत्री अविनाश बाबू के झंडा गाड़ने पर क्या प्रतिक्रिया हुई ?
(a) पुलिस उन्हें पीटने लगी
(b) पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया
(c) पुलिस ने शुरू कर दिया
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
Answer: (b) पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया
Question 2.
धर्मतल्ले के मोड़ पर क्या हुआ?
(a) हुड़दंग मच गया
(b) लोग घूमने लगे
(c) जुलुस टूट गया
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
Answer: (c) जुलुस टूट गया
Question 3.
कोलकाता के नाम पर कौन-सा कलंक लगा था?
(a) वहाँ सब आलसी हैं
(b) वहाँ कोई शिक्षित नहीं रहता
(c) वहाँ स्वतंत्रता का कोई काम नहीं हो सकता
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
Answer: (c) वहाँ स्वतंत्रता का कोई काम नहीं हो सकता
Question 4.
लोग अपने-अपने मकानों व सार्वजनिक स्थलों पर राष्ट्रीय झंडा फहराकर किस बात का संकेत देना चाहते थे? (a) भाईचारे की भावना
(b) देश भक्ति की भावना
(c) संघर्ष की भावना
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
Answer: (b) देश भक्ति की भावना
Question 5.
सुभाष बाबू के जुलुस का भार किस पर था?
(a) अविनाश बाबू
(b) पूर्णोदास
(c) पुलिस कमिश्नर
(d) उपर्युक्त सभी
Answer
Answer: (b) पूर्णोदास
Question 6.
कौंसिल के नोटिस में क्या था ?
(a) चार बज कर चौबीस मिनट पर झंडा फेहराया जायेगा
(b) स्वतंत्रता की प्रतिज्ञा पढ़ी जाएगी
(c) सर्वसधारण की उपस्तिथि जरूरी
(c) सभी
Answer
Answer: (c) सभी
Question 7.
विद्यार्थी संग के मंत्री अविनाश बाबू के झंडा गाड़ने पर क्या प्रतिक्रिया हुई ?
(a) पुलिस ने उनको पकड़ लिया
(b) सभी लोगो को पुलिस ने मारा
(c) सभी लोगो को पुलिस ने हटा दिया
(c) सभी
Answer
Answer: (c) सभी
Question 8.
२६ जनवरी १९३१ के दिन को अमर बनाने की तैयारी कैसे की गई ?
(a) इस दिन को देश का दूसरा स्वतन्त्रता दिवस बनाया गया
(b) एक बड़ी सभा की गयी
(c) सभी
(c) लोगो को अपने घरो पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने को कहा गया
Answer
Answer: (c) सभी
Question 9.
जब पुलिस ने लाठियाँ बरसाई तो स्त्रियाँ कहाँ चली गई ?
(a) मोन्यूमेंट की तरफ झंडा फहराने
(b) मोन्यूमेंट की तरफ
(c) मोन्यूमेंट के नीचे
(c) कोई नहीं
Answer
Answer: (a) मोन्यूमेंट की तरफ झंडा फहराने
Question 10.
लेखक ने खुली आँख से क्या देखा ?
(a) नेता जी सुभाष चंद्र बोस को
(b) नेता जी सुभाष चंद्र बोस को नारे लगाते और पुलिस को लाठियाँ बरसाते
(c) पुलिस को लाठियाँ बरसाते
(c) कोई नहीं
Answer
Answer: (b) नेता जी सुभाष चंद्र बोस को नारे लगाते और पुलिस को लाठियाँ बरसाते
Question 11.
लेखक ने सभा ओपन लड़ाई की संज्ञा क्यों दी ?
(a) क्रांतिकारियों की खुली चुनौती के कारण
(b) खुले मैदान के कारण
(c) स्त्री समाज के कारण
(c) कोई नहीं
Answer
Answer: (a) क्रांतिकारियों की खुली चुनौती के कारण
Question 12.
जलूस किसने निकाला ?
(a) कांग्रेस सेवा दल ने
(b) गुजरती सेविका संघ ने
(c) बड़ा बाज़ार कमेटी ने
(c) कोई नहीं
Answer
Answer: (b) गुजरती सेविका संघ ने
Question 13.
बंगाल प्रांतीय विद्यार्थी संग के मंत्री कौन थे ?
(a) अविनाश बाबू
(b) सुभाष बाबू
(c) जानकी देवी
(c) कोई नहीं
Answer
Answer: (a) अविनाश बाबू
Question 14.
कोलकत्ता में किस बात की ख़ुशी मनाई जा रही थी ?
(a) राष्टीय झंडा फहराने की
(b) घुड़ सवारों के आने की
(c) अघोषित स्वतंत्रता मिलने की ख़ुशी में
(c) कोई नहीं
Answer
Answer: (c) अघोषित स्वतंत्रता मिलने की ख़ुशी में
Question 15.
लेखक ने किस दिन को अमर कहा है ?
(a) २६ जनवरी १९३१
(b) २६ जनवरी १९३२
(c) २६ जनवरी १९३३
(c) २६ जनवरी १९३१9
Answer
Answer: (a) २६ जनवरी १९३१
Question 16.
लेखक ने तत्सम और तदभव शब्दों के साथ कौन से शब्दों का प्रयोग किया है ?
(a) देशज
(b) विदेशी
(c) अलंकारित
(c) सभी
Answer
Answer: (a) देशज
Question 17.
लेखक की प्रमुख रचनाओं के नाम बताएं |
(a) मन की बात
(b) नई याद
(c) एक कार्यकर्त्ता की डायरी
(c) सभी
Answer
Answer: (c) सभी
Question 18.
लेखक को पदम श्री से कब सम्मानित किया गया ?
(a) १९६२ में
(b) १९६१ में
(c) १९७१ में
(c) कोई नहीं
Answer
Answer: (a) १९६२ में
Question 19.
सीताराम सेकसरिया का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) राजस्थान के नवलगढ़ में
(b) राजस्थान के चूरू में
(c) राजस्थान के सीरत में
(c) कोई नहीं
Answer
Answer: (a) राजस्थान के नवलगढ़ में
Question 20.
इस कहानी के लेखक कौन हैं ?
(a) सीताराम
(b) सेकसरिया
(c) सीताराम सेकसरिया
(c) कोई नहीं
Answer
Answer: (c) सीताराम सेकसरिया
We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 11 डायरी का एक पन्ना with Answers Pdf free download will definitely yield fruitful results. If you have any queries related to CBSE Class 10 Hindi Sparsh डायरी का एक पन्ना MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop your questions below and will get back to you in no time.