Neem Baba Summary in English & Hindi
Neem Baba Class 6 Summary in English
Part-I
There is an interaction between Neem Baba and a small school going girl Amber. After returning from school, Amber sit down under the shade of the neem tree. She feels that the tree is going to whisper her. She desire to talk with the tree. The tree welcomes her and tells that she may call him “Neem Baba”.Amber points out that she has seen him almost every where. At this the tree tells his birth millions of years before in North India Myanmar. Slowly its family spread outside India. It can now be seen in many Asian and African Countries along with some parts of America.
Amber questions him about his name. Neem Baba tells its different names. In Sanskrit, it is Arishta, Nimba and Nimbaca. The Iranians calls him “Neem”. It tells its other names like – Nim, Leemba, Nimori, Nimbamond, Nimbe and Nimo. This makes her astonished. Neem Baba tells that scientists call him ‘Bitter grace of God’, ‘Nature’s Gift to Man’, ‘Cleanliness-parting Tree’, ‘Magic Tree’, The Tree of Twentieth Century’.
Part-II
Amber tells that she is aware that its twigs are used by people for cleaning teeth. The leaves are used for cloth protection Doctors advise to put neem leaves on the bed of the patients during “measles”. She asks him to explain everything.
At this, Neem Baba tells the doctors know about the chemical properties of this leaves to destroy germs. In measles, the patients are inflicted with itching and the spread of Neem leaves gives them comfort. It further does not allow the germs to breed. In order to cure many diseases, medicines are made from his parts like – leaves, stems, barks, flowers, fruits and roots.
Interrupting the Neem Baba, Amber tells that she has got a cough and breathing problem. Her grandmother cured her with Neem bark. Even the itching in her father’s eyes was cured by preparing a Kajal from neem flowers. But the neem baba told her their only the trained and experienced people can use these remedies.
Amber then asks about his use for the farmers. Very happily the Neem Baba tells that his powder of neem seeds is useful in spraying over the plants and trees to save them from insects and locusts! In the stagnant water spaces of rice, its use stops the breeding of mosquitoes. Even the termites too fail to harm the crops. Further Amber tells that by putting neem powder in stagnant water around our homes, mosquitoes won’t breed there.
We can use this cost – effective method in our daily life. The Neem Baba makes her aware to save the stored grains from the insects by adding neem powder to them. It tells that the Neem oil is used for making soaps and tooth paste. Furniture made from neem wood is not eaten by the termites. Neem also purifies the air. Still we need to discover many qualities. It asks her to do the same after she becomes grown up.
She thanks the Neem Baba for sparing time and providing useful informations. In turn the Neem Baba blesses her.
(Note: You must note the discussion between the Neem Baba and Amber as the Neem Baba speaks to her as if he is a person. This figure of speech is called PERSONIFICATION).
Neem Baba Class 6 Introduction
In the unit, “Naturing Nature” we can note the importance of both the physical world and the nature. Here the physical world i.e. human beings and other lives go on influencing the nature. Though she never forgets to shower her blessings on all life. It is for us to have her optimum use. The Neem Baba is a short of an autobiography which expresses its birth, existence, varied names, properties and the utilities to all of us. In reality Nature has provided us innumerable blessings.
Neem Baba Class 6 Summary in Hindi
भाग-I
यह एक नीम बाबा तथा विद्यालय जाने वाली छोटी लड़की अंबर के मध्य संवाद है। विद्यालय से लौटने के बाद, अंबर नीम वृक्ष की छाया के नीचे बैठ जाती है। उसे लगता है कि वृक्ष उससे कानाफूसी करने आ रहा है। वह भी नीम वृक्ष के वार्तालाप के लिए उत्सुक होती है। नीम का वृक्ष उसका स्वागत करता है और कहता है कि वह उसे “नीम बाबा” कहकर पुकार सकती है। अंबर बताती है कि उसने उसे लगभग सभी स्थानों पर देखा है। इस पर नीम बताता है कि उसका जन्म उत्तरी भारत या मयंम्मार में लाखों सालों पूर्व का है। धीरे-धीरे उसका परिवार भारत वर्ष से बाहर फैल गया। अब उसे एशिया तथा अफ्रीका के बहुत देशों में तथा कुछ अमेरिका के हिस्सों में भी देखा जा सकता है।
अंबर उसके नाम के विषय में प्रश्न पूछती है। नीम अपने अलग-अलग नाम बताते हैं। संस्कृत में उसे अरिष्टा, निम्ब और निम्बका कहते हैं। ईरानियन उसे “नीम” कहते हैं। उसके और भी अन्य नाम हैं जैसे-नीम, लीम्बा, निमोड़ी, निम्बामॉड, निम्बे और नीमो आदि। इससे अंबर आश्चर्यचकित हो जाती है। नीम ने बताया कि वैज्ञानिक उसे ‘ईश्वर की कड़वी दया’ (Bitter grace of God), ‘मानव को प्रकृति के उपहार’ (Nature’s Gift to Man), ‘स्वच्छता विदाई वृक्ष’ (Cleanliness-parting Tree), ‘जादुई वृक्ष’ (Magic Tree), और ‘बीसवीं शताब्दी का वृक्ष’ (The Tree of Twentieth Century)।
भाग-II
अंबर बताती है कि उसे पता है कि आपकी टहनियों का उपयोग लोग अपने दाँत साफ करने हेतु प्रयोग करते हैं। पत्तों का उपयोग कपड़ों की सुरक्षा में किया जाता है। डॉक्टर सलाह देते हैं कि ‘खसरे’ के समय मरीज के बिस्तर पर नीम के पत्ते डालने चाहिए। अंबर ने नीम बाबा से सभी कुछ बताने को कहा।
इस पर नीम बाबा बता रहे हैं कि डॉक्टर इसके पत्तों की रासायनिक गुणों को मानते हैं जो कीटाणुओं को नष्ट करते हैं। खसरे में मरीजों को खुजली बहुत परेशान करती है और नीम पत्ते बिस्तर पर बिछाने से मरीज को आराम मिलता है। और कीटाणुओं का भी जन्म नहीं हो पाता है। बहुत सारी बिमारियों का उपचार करने हेतु इसके हिस्सों से जैसे-पत्तियाँ, तनों, टहनियों, फूलों और जड़ों से दवाइयाँ बनायी जाती हैं।
नीम बाबा के बीच में बोलते हुए, अंबर ने बताया कि उसे खाँसी और साँस लेने की शिकायत हो गयी थी। उसकी दादी माँ ने नीम की छाल से उसका इलाज किया था। पिताजी की आँखों की खुजली का भी नीम के फूलों से कागल बनाकर उनका इलाज किया था। परंतु नीम बाबा ने उसे बताया कि केवल प्रशिशित एवं अनुभवी लोग ही ऐसी दवाइयों का उपयोग करते हैं।
अब अंबर ने उससे पूछा कि आपका किसानों के लिए क्या उपयोग है। अत्यंत ही प्रसन्नता से नीम बाबा ने बताया कि उसका नीम बीजों का पाउडर पौधों और वृक्षों पर छिड़कने में उपयोगी है। इससे उन्हें कीड़ों और टिड्डियों से बचाते हैं। चावल फसल के रूके (ठहरे) हुए पानी के स्थानों पर भी इसका उपयोग ‘मच्छरों’ की पैदावार को रोकता है। दीमक भी फसल को हानिंनहीं पहुँचा सकती है। इसके बाद् अंबर बतलाती है कि नीम पाउडर को घर के आस-पास ठहरे (रूके हुए) पानी पर डालने से मच्छरों की वहाँ पर पैदाइश नहीं हो पाती है। हम इस मूल्य प्रभावी ढंग को अपने रोजमर्रा के जीवन में उपयोग कर सकते हैं। नीम बाबा उसे जानकारी देते हैं कि भंडारित अनाज को कीड़ों से बचाने के लिए उसमें नीम पाउडर डालते हैं। नीम बाबा बताते हैं कि नीम तेल से भी साबुन तथा दाँतों के पेस्ट (paste) बनाए जाते हैं। नीम से बनी फर्नींचर को भी दीमक नहीं लगता है। नीम वायु को भी शुद्ध करता है। फिर भी हमें नीम के ढेर सारे गुणों को खोजने की आवश्यकता है। वह अंबर को कहता है कि बड़ी होने पर इन गुणों को खोजने में प्रयासरत रहेगी।
अंबर समय देने के लिए और लाभदायक सूचना देते हेतु, नीम बाबा को धन्यवाद करती है। बदले में नीम बाबा भी उसे आशीर्वाद देते हैं।
नोट : आपको नीम बाबा और अंबर के मध्य वार्तालाप को ठीक तरह से समझना चाहिए। क्योंकिं यहाँ नीम बाबा अंबर से एक मानव की भाँति बातें कर रहा है। इस अलंकार को मानवीकरण कहते हैं जो इंसान नहीं है परंतु उपयोग किसी अमूर्त विशेषता को मानवीय चेहरा प्रदान करने के लिए प्रयोग किया गया है।
Neem Baba Class 6 Word Meanings
Part-I
Page 76 :
- Returned – come back, वापिस आया।
- Whispering – talking very slowly, धीमी आवाज में बातें करना।
- Looked at – saw, देखा। Sure – definitely, जरूर।
- Millions in large number – more than lacs, लाखों।
- Spread – increased, expand, विस्तृत होना।
- Wonderful – strange, अद्भुत।
Page 77 :
- Thought Proking – interesting, आनंददायक।
- Diseases – ailments, बिमारियाँ।
- Well-known – famous, प्रसिद्ध।
- Gift – present, उपहार।
- Magic – wonder, जादुई।
- Century – a period of one hundred years, सौ वर्ष।
Part-II
Page 78 :
- Protect – save, रक्षा करना, बचाना।
- Measles – an infection disease, खसरा।
- Explain – give detail, बताना, व्याख्या करना।
- Properties – qualities, गुण।
- Destroy – ruin, नष्ट करना।
- Itching – an uneasy sensation on the skin, खुजली।
- Comfort – rest, relief, आराम।
- Breed – generate, संवर्धन।
- Bark – outer skin of a tree, छाल।
Page 79 :
- Properly – rightly, well, भली-भाँत।
- Cured – treated, इलाज किया।
- Prepared – made, तैयार किया।
- Little – small, छोटे।
- Remember – learn, याद रखना।
- Trained – learned skill in a particular field, प्रशिक्षित।
- A lot of – much, अत्याधिक। Sprayed – sprinkled, छिड़काव करना।
- Locusts – an harming insect that eats trees, buildings etc, दीमक।
- Save – protect, बचाना।
- Stagnant – not flowing, ठहरा हुआ (रूका हुआ)।
Page 80 :
- Method – mode, way, ढंग।
- Purifies – cleans removes harmful particles, शुद्ध. साफ करता है।
- Discovered – investigated, खोजनी है।
- Bless – to give regard, आशीर्वाद देना।
- Cost effective – good outcome in least amount of resources, कीमत प्रभावित कम खर्च में अच्छा लाभ।
Neem Baba Class 6 English to Hindi Translation
Amber returned ffom school and sat down in the shade of the neem tree in her courtyard. She felt that the tree was whispering to her. She looked at the tree and spoke to the tree.
अंबर विद्यालय से वापिस आयी और अपने आंगन में नीम के पेड़ की छाया के नीचे बैठ गयी। उसे लगा कि वृक्ष उससे कानाफूसी कर रहा है। उसने वृक्ष की ओर देखा और उससे बोलने लगी।
Amber : Namaste! I am Amber. I would like to talk to you. May I?
Neem Baba : Sure, dear Amber. I know you. You played in my shade in your childhood. You may call me ‘Neem Baba’.
Amber : I have seen you almost everywhere. Please tell me something more about yourself.
Neem Baba : I am very old. I was born millions of years ago somewhere in North India or Myanmar. Soon, my family spread outside India.
Amber : Outside India? Where else can neem be found?
Neem Baba : My family can be found in many Asian and African countries and even in some parts of America.
Amber : That’s wonderful! Who gave you your name?
अंबर : नमस्ते! मैं अंबर हूँ। मैं आपसे बात करना चाहूँगी। क्या मैं कर पाऊँगी?
नीम बाबा : निश्चित (जरूर), प्रिय अंबर। मैं आपको जानता हूँ। आप बचपन में मेरी छाया में खेलती थी। आप मुझे नीम बाबा कहकर पुकार सकती हैं।
अंबर : मैंने आपको लगभग हर स्थान पर देखा है। कृपया आप अपने विषय में मुझे कुछ ओर बतायें।
नीम बाबा : मैं बहुत प्राचीन हूँ। मैं लाखों वर्षों पूर्व कहीं उत्तरी भारत या म्यंमार (बर्मा) में जन्मा था। शीघ्र मेरा परिवार भारत से बाहर फैल गया।
अंबर : भारत वर्ष से बाहर? नीम अन्यत्र कहाँ पाया जा सकता है?
नीम बाबा : मेरा परिवार बहुत से एशियन और अफ्रीकी देशों और कुछ अमेरिका के भागों में भी पाया जा सकता है।
अंबर : यह तो अद्भुत है! आपको आपका नाम किसनें दिया?
Neem Baba : The story of my name is very thought-provoking. I was born in India and given Sanskrit names such as Arishta (the one who cures diseases), Nimba and Nimbaca. The name ‘Neem’ is given by the Iranians.
Amber : Really?
Neem Baba : Yes, in Hindi, my name is Nimb. In India, I have other names-Nim, Leemba, Nimori, Nimbamond, Nimbe and Nimo.
नीम बाबा : मेरे नाम की कहानी अत्यंत रोचक है। मैं भारतवर्ष में पैदा हुआ और संस्कृत भाषा के नाम जैसे-अरिष्टा, (जो बिमारियों का इलाज (ठीक) करता है। निम्बा और निम्बाका ईरानियों ने मुझे ‘नीम’ का नाम दिया।
अंबर : वास्तव में।
नीम बाबा : हाँ, हिंदी लिपि में, मेरा नाम ‘निम्ब’ है। भारतवर्ष में, मेरे अन्य नाम है। जैसे-नीम, लीम्बा, निमोड़ी, निम्बोन्ड, नीम्बे और नीमो।
Amber : You are so well known! That is wonderful.
Neem Baba : Dear Amber, we become well known for what we do. People find us useful and that is why they know us. Scientists call us ‘bitter grace of God’, ‘nature’s gift to man’, and ‘cleanliness-parting tree’. Some even call us ‘magic tree’ and ‘the tree of the twentieth century’.
अंबर : आप तो इतनी अच्छी प्रकार से जाने जाते हो! यह तो आश्चर्यजनक है।
नीम बाबा : प्रिय अंबर, जो हम करते हैं, हम उसी से प्रसिद्ध हो जाते हैं। मानव हमें उपयोगी पाता है और इसी कारण वे हमें जानते हैं। वैज्ञानिक हमें ‘प्रभु की अति कृपा’, ‘मानव को प्रकृति का उपहार’ और ‘स्वच्छता विदाई वृक्ष’। कुछ हमें जादुई वृक्ष और बीसवीं सदी का वृक्ष भी कहते हैं।
II
Amber : I know that people clean teeth with your twigs and protect clothes with your leaves. Sometime back, when my brother had measles, the doctor told us to put neem leaves on his bed and make him lie down on them. Can you explain why?
Neem Baba : The doctors know that neem leaves have chemical properties that destroy germs. Measles cause itching all over the body. Neem leaves give comfort and do not allow germs to breed. Neem leaves, bark, flowers, fruits and even roots can be used to make medicines to cure many diseases.
अंबर : मैं जानता हूँ कि मनुष्य आपकी टहनियों से दाँतों की सफाई करते हैं और आपके पत्तों से कपड़ों की रक्षा करते हैं। कुछ समय पहले जब मेरे भाई को Measles (खसरा/निकल गया था, डॉक्टर ने हमें बताया था कि हम उसके बिस्तर पर नीम के पत्ते डाल दें और उसे उन पर लिटायें क्या आप व्याख्या कर सकते हैं?
नीम बाबा : डॉक्टर जानते हैं कि नीम की पत्तियों में रासायनिक गुण होते हैं जो कीटाणुओं को नष्ट करती है। खसरा सारे शरीर पर खुजली का कारण होता है। नीम की पत्तियाँ आराम देती हैं और कीटाणुओं को पैदा होने से रोकती हैं। नीम की पत्तियाँ, छाल, फल, फूल और जड़ों की भी बहुत-सी बिमारियों को ठीक करने में उपयोग किया जा सकता है।
Amber : Yes, I once had a cough and I could not breathe properly. My grandmother cured me with a medicine made from neem bark. And when my father had itching in the eyes, she prepared a kajal from neem flowers, which cured him.
Neem Baba: Oh, little Amber, you know so much. Remember, these remedies are to be used only by people who are well trained and have a lot of experience.
Amber : Yes, I will. Tell me Neem Baba, is there any use of neem for the farmer?
अंबर : हाँ,’ एक बार मुझे खाँसी हो गयी थी और मैं ठीक प्रकार से साँस भी नहीं ले सकता था, मेरी दादी माँ ने मेरा इलाज नीम की छाल द्वारा बनायी हुई दवाई से किया। और जो मेरे पिताजी को आँखों में खुजली (जलन) होती थी, वह नीम में फूलों द्वारा काजल तैयार करती थी, जिससे वह ठीक हो जाते थे।
नीम बाबा : ओह, नन्हें (छोटे) अंबर, आप तो बहुत कुछ जानते हो। याद रखना कि ये दवाइयाँ केवल उन्हीं भली-भाँत प्रशिक्षित लोगों द्वारा प्रयोग की जाती हैं, जो भली-भाँति प्रशिक्षित हों तथा काफी अनुभवी हों।
अंबर : हाँ, मैं करूँगा। तो नीम बाबा मुझे बताओ कि क्या नीम का कोई उपयोग किसानों के लिए भी है?
Neem Baba : Yes. If the powder of neem seeds is mixed in water and sprayed on plants and trees, then locusts don’t eat them. If it is used in rice fields, where water remains standing, it stops mosquito breeding and helps to increase crop yield. It also saves the crop from termites, which eat roots of the crop, and it also stops breeding of other insects that eat crops.
Amber : That means, if we put the powder of neem seeds in stagnant water around our homes, mosquitoes won’t breed in them! This must be a cost-effective method to stop mosquitoes from breeding. Please tell me other uses of neem in our daily life.
Neem Baba : Of course. People save their stored grains from insects by adding neem seed powder to them. Neem oil is also used to make soaps and toothpaste. Furniture made from neem wood is not eaten by termites. Neem also purifies the air. There are many qualities yet to be discovered. Will you discover them when you grow up?
Amber : Yes, Neem Baba. I will. Thank you for your time today!
Neem Baba : Bless you, my child!
नीम बाबा : अगर नीम बीजों के पाउडर को पानी में मिला दें और इसका spray (स्प्रे) छिड़काव पौधों और वृक्षों पर करें तो टिड्डियाँ उन्हें खाती नहीं हैं। अगर इसका प्रयोग चावल के खेतों में करें, जहाँ पर पानी जमा (इकट्ठा) रहता है। यह मच्छरों के उत्पादन को रोकता है और कृषि उत्पाद की बढ़ोतरी में भी सहायता करता है। यह दीमक से भी फसल को बचाता है जो पुसल की जड़ों को भी खाती है और यह दूसरे कीड़े आदि के उत्पादन को भी रोकता है जो फसलों को खाते हैं।
अंबर : इसका अर्थ होता है, अगर हम ठहरे हुए पानी में नीम बीज का पाउडर घरों के आस-पास डाल दें, तो मच्छर उनमें पैदा नहीं होंगे! यह मच्छर पैदा होने को भी रोकेगा और वह लागत में भी होगा। कृपया मुझे रोजमर्रा के जीवन में आने वाले नीम के उपयोग बतायें।
नीम बाबा : बिल्कुल। मनुष्य अपने संग्रहीत किए अनाज को कीड़ों से भी बचा सकता है। उन्हें नीम बीज पाउडर डाल कर। नीम का तेल भी साबुन और टूथपेस्ट बनाने के काम आता है। नीम से बनी फर्तींचर को दीमक नहीं खाती है। नीम हवा को भी शुद्ध रखता है। अभी तो नीम के बहुत गुण हैं जो अभी खोज किए जाने हैं। जब आप बड़े होंगे तो क्या तुम उनकी खोज करोगे?
अंबर : हाँ, नीम बाबा। मैं जरूर करूँगा। आज अपना समय देने के लिए धन्यवाद!
नीम बाबा : मेरे बच्चे तुम्हें आर्शीवाद।