We have compiled NCERT MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 2 मीरा के पद with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 10 Hindi with Answers were prepared according to the latest question paper pattern. Practicing these मीरा के पद Class 10 Hindi Sparsh MCQs Questions with Answers really effective to improve your basics and learn all the key concepts.
मीरा के पद Class 10 MCQs Questions with Answers
Question 1.
‘भाव भगती जागीरी पास्यूँ’ का भाव स्पष्ट कीजिए।
(a) भगती भावना से जागकर पूजा करूँगी
(b) मीरा कृष्ण की जागीर लेना चाहती हैं
(c) मीरा भावपूर्ण भक्ति को सबसे बड़ी जागीर (संपत्ति) मानती हैं
(d) उपरोक्त सभी
Answer
Answer: (c) मीरा भावपूर्ण भक्ति को सबसे बड़ी जागीर (संपत्ति) मानती हैं
Question 2.
चाकर के रूप में मीरा की दिनचर्या क्या होगी?
(a) मीरा श्रीकृष्ण के लिए सुंदर-सुंदर बाग लगाएँगी
(b) वह वृंदावन की गलियों में घूम-घूमकर गोविंद की लीला के पद गाएँगी
(c) वह नित्य उनके दर्शन करेंगी और उनका नाम स्मरण करेगी
(d) उपर्युक्त सभी
Answer
Answer: (d) उपर्युक्त सभी
Question 3.
वैजंती माला किसके गले में शोभायमान है?
(a) मीरा के गले में
(b) राम के गले में
(c) श्रीकृष्ण के गले में
(d) धेनु के गले में
Answer
Answer: (c) श्रीकृष्ण के गले में
Question 4.
श्रीकृष्ण के माथे पर कौन-सा मुकुट सुशोभित है?
(a) श्रीकृष्ण के माथे पर सोने का मुकुट सुशोभित है
(b) श्रीकृष्ण के माथे पर रत्नजड़ित मुकुट सुशोभित है
(c) श्रीकृष्ण के माथे पर सुंदर मुकुट सुशोभित है
(d) श्रीकृष्ण के माथे पर मोर पंखों से बना मुकुट सुशोभित है
Answer
Answer: (d) श्रीकृष्ण के माथे पर मोर पंखों से बना मुकुट सुशोभित है
Question 5.
मीराबाई श्रीकृष्ण से क्या चाहती हैं?
(a) श्रीकृष्ण उन्हें अपने साथ ले चलें
(b) श्रीकृष्ण उन्हें दर्शन दें
(c) श्रीकृष्ण उनकी सभी आवश्यकताएँ पूरी करें
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
Answer: (b) श्रीकृष्ण उन्हें दर्शन दें
Question 6.
‘काटी कुण्जर पीर’ से क्या तात्पर्य है?
(a) हाथी के पाँव को काटना
(b) हाथी को पीड़ा से मुक्त किया
(c) हाथी को मोक्ष प्रदान किया
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
Answer: (b) हाथी को पीड़ा से मुक्त किया
Question 7.
मीराबाई अपनी कौन-सी पीड़ा दूर करना चाहती हैं?
(a) मीराबाई अपनी विरह-पीड़ा दूर करना चाहती हैं
(b) मीराबाई अपना रोग ठीक करवाना चाहती हैं
(c) मीराबाई अपने हृदय की पीड़ा दूर करना चाहती हैं
(d)इनमें से कोई नहीं
Answer
Answer: (a) मीराबाई अपनी विरह-पीड़ा दूर करना चाहती हैं
Question 8.
ऐरावत हाथी को बचाने के लिए श्री कृष्ण ने किसको मारा ?
(a) हाथियों के झुण्ड को
(b) नृसिंह को
(c) मगरमच्छ
(d) कोई नहीं
Answer
Answer: (c) मगरमच्छ
Question 9.
मीरा के अनुसार श्री कृष्ण कहाँ गाय चराते हुए सबका मन मोह लेते हैं ?
(a) गोकुल
(b) गोकुल धाम
(c) वृन्दावन
(d) वन में
Answer
Answer: (c) वृन्दावन
Question 10.
मीरा श्री कृष्ण के घूमने के लिए क्या बनाना चाहती है ?
(a) पौधे
(b) हीरे
(c) बाग़ बगीचे
(d) हरा रंग
Answer
Answer: (c) बाग़ बगीचे
Question 11.
मीरा के पद किस भाव को प्रकट करते हैं ?
(a) सौंदर्य भाव को
(b) रासलीला को,उदासी को
(c) कृष्ण भक्ति भाव को
(d) भक्ति भाव को
Answer
Answer: (c) कृष्ण भक्ति भाव को
Question 12.
श्री कृष्ण किसकी साड़ी को बढ़ाते चले गए ?
(a) मीरा की
(b) राधा की
(c) द्रौपदी की
(d) कोई नहीं
Answer
Answer: (c) द्रौपदी की
Question 13.
” चाकरी में दरसण पास्यूँ , सुमरन पास्यूँ खरची | ” इस पंक्ति में मीरा क्या कह रही है ?
(a) दासी बन मीरा श्री कृष्ण के पास रहेगी और उसे उनको याद भी नहीं करना पड़ेगा |
(b) कृष्ण के दर्शन पाने को मीरा नाचेगी
(c) कृष्ण के दर्शन पाने को मीरा गली गली घूमेगी
(d) याद नहीं करना पड़ेगा
Answer
Answer: (a) दासी बन मीरा श्री कृष्ण के पास रहेगी और उसे उनको याद भी नहीं करना पड़ेगा |
Question 14.
“हरि आप हरो जन री भीर ” इन पंक्तियों पर प्रकाश डालें |
(a) हे ईश्वर! जैसे आपने अपने सभी भक्तो के दुःख हरे मेरे भी कष्ट हरो
(b) हे प्रभु मेरी पीर हरो
(c) हे प्रभु हरिजन की पीर हरो
(d) कोई नहीं
Answer
Answer: (a) हे ईश्वर! जैसे आपने अपने सभी भक्तो के दुःख हरे मेरे भी कष्ट हरो
Question 15.
मीरा बाई की भाषा शैली पर प्रकाश डालिये |
(a) सरल
(b) सहज
(c) आम बोलचाल की भाषा
(d) सभी
Answer
Answer: (d) सभी
Question 16.
दूसरे पद में मीराबाई श्याम की चाकरी क्यों करना चाहती है ?
(a) श्री कृष्ण के नजदीक रहने के लिए
(b) कृष्ण के लिए
(c) कृष्ण का हारसिंगार करने के लिए
(d) दोहे लिखने के लिए
Answer
Answer: (a) श्री कृष्ण के नजदीक रहने के लिए
Question 17.
मीरा के पदों में किन भाषाओँ का मिश्रण पाया जाता है ?
(a) राजस्थानी
(b) ब्रज
(c) गुजराती
(d) सभी
Answer
Answer: (d) सभी
Question 18.
मीरा किसकी शिष्या थी ?
(a) संत रविदास
(b) संत रैदास
(c) संत रवीश द|स
(d) संत दास
Answer
Answer: (b) संत रैदास
Question 19.
मीरा कौन सी भाषाओ की कवयित्री मानी जाती है ?
(a) गुजराती और राजस्थानी
(b) हिंदी और गुजराती
(c) हिंदी और मराठी
(d) सभी
Answer
Answer: (a) गुजराती और राजस्थानी
Question 20.
मीरा के पद किसको सम्बोधित किये गए हैं ?
(a) मेवाड़ के महाराणा सांगा
(b) अपने आराध्य को
(c) अपने पति को
(d) अपने पिता को
Answer
Answer: (b) अपने आराध्य को
Question 21.
मीरा की रचनाओं में उनके आराध्य किस रूप में संकल्पित किये गए हैं ?
(a) निर्गुण निराकार ब्रह्म
(b) सगुन साकार गोपी वल्लभ श्री कृष्ण
(c) निर्मोही परदेशी जोगी
(d) सगुन साकार गोपी
Answer
Answer: (b) सगुन साकार गोपी वल्लभ श्री कृष्ण
Question 20.
पहले पद में मीरा ने अपनी पीड़ा हरने की विनती हरी से कैसे की है ?
(a) जैसे सभी भक्तो – द्रौपदी , प्रह्लाद का साथ दिया
(b) जैसे राधा का साथ दिया
(c) जैसे सुदामा का साथ दिया
(d) कोई नहीं
Answer
Answer: (a) जैसे सभी भक्तो – द्रौपदी , प्रह्लाद का साथ दिया
We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 2 मीरा के पद with Answers Pdf free download will definitely yield fruitful results. If you have any queries related to CBSE Class 10 Hindi Sparsh मीरा के पद MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop your questions below and will get back to you in no time.