CBSE Class 6 Hindi रचना विज्ञापन लेखन
विज्ञापन का अर्थ
सामान्य रूप से विज्ञापन शब्द का अर्थ है ‘ज्ञापन कराना’ या ‘सुचना देना’। विज्ञापन अंग्रेजी शब्द ‘एडबरटाइजिग’ का हिंदी पर्याय है, जब किसी बस्तु या सेवा के लिए इसका प्रयोग होता है, तो इसका अभिप्राय लोगों को उस ओर आकृष्ट करना होता है।
इसे ‘सार्वजनिक सूचना की घोषणा’ भी कह सकते हैं, क्योंकि यह ऐसी सूचना होती है, जो जन-साधारण के हितों से जुड़ी होती है। विज्ञापन उन समस्त गतिविधियों का नाम है, जिनका उद्देश्य किसी विचार, वम्नु या सेवा के विषय में जानकारी प्रसारित करना है और इससे विज्ञापनकर्ता का उद्देश्य ग्राहक को अपनी इच्छा के अनुकूल बनाना है। विजापन से ग्राहक के मन में जिज्ञासा उत्पन्न होती हैं। इससे ग्राहक या उपभोक्ता उस विचार, वस्तु अथवा सेवा से स्वयं को जोड़ने लगता है और बाद में उसे अपनाने लगता है।
विज्ञापन-लेखन करते समय ध्यान रखनें योग्य बातें
- विज्ञापन का आरंभ दिषय से होना चाहिए।
- सरल भाषा का प्रयोग करना चाहिए।
- विज्ञापन में स्लोगन का प्रयोग करना चाहिए।
- बाक्य छोटे होने चाहिए तथा एक-द्यूरे से संबद्ध होने चाहिए।
अभ्यास प्रश्न
1. आपके शहर में ‘विश्व पुस्तक मेले’ का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए एक विज्ञापन तैयार कीजिए।
2. प्रदूषण से बचने के लिए जनहित में जारी एक विज्ञापन पर्यावरण विभाग की ओर से लिखिए।
3. रजिस्टर एवं कॉपियाँ बनाने वाली ‘रचना कंपनी’ के लिए उत्पाद प्रचार करने हेतु एक विज्ञापन तैयार कीजिए।
4. देश की जनता को ‘मतदान अधिकार’ के प्रति जागरुक करने के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय की ओर से एक विज्ञापन तैयार कीजिए।