Class 11 Hindi Antral Chapter 1 Question Answer अंडे के छिलके

NCERT Solutions for Class 11 Hindi Antral Chapter 1 अंडे के छिलके

Class 11 Hindi Chapter 1 Question Answer Antral अंडे के छिलके

प्रश्न 1.
“‘पराया घर तो लगता ही है, भाभी”‘ अपने भाभी-भाई के कमरे में श्याम को पराएपन का अहसास क्यों. होता है ?
उत्तर :
वीना जब से इस घर में आई उसने कमरे का नक्शा पूरी तरह बदल लिया। हर चीज व्यवस्थित ढंग से रखी रहती है। पहले सारी चीज़ें इधर-उधर बिखरी रहती थीं परन्तु अब ऐसा नहीं रहा और अब पूरी तरह से इस कमरे पर श्याम के भाईभाभी का अधिकार हो गया। इसलिए श्याम को भाई-भाभी के कमरे में पराएपन का अहसास होता है।

प्रश्न 2.
एकांकी में अम्मा की जो तस्वीर उभरती है, अंत में बह बिल्कुल बदल जाती है-टिप्पणी कीजिए?
उत्तर :
जब अम्माँ का प्रवेश कक्ष में होता है तो वह अपने कमरे के चूने की शिकायत करती है। अम्मा का कमरा वर्षा में चूने लगता है परन्तु उसके पुत्र कोई ध्यान नहीं देते। जमुना जब गोपल के कमरे में आती है तो वहाँ उसको सभी की हरकतें कुछ अजीब-सी लगती हैं। उनकी इन हरकतों को देखकर उसके मन में तरह-तरह की शंकाएँ उठती हैं। अम्मा, हर चीज को जिज्ञासावश देखती है। शंका का कारण परिवार के सदस्यों का विरोधाभाषी ब्यान है।

प्रश्न 3.
अंडे खाना, ‘चद्रकांता संतति’ पढ़ना आदि किसी संदभों में गलत नहीं है, फिर भी नाटक के पात्न इन्हें छिपाकर करते हैं। क्यों? आप उनकी जगह होते तो क्या करते ?
उत्तर :
आज भी अधिकतर परिवार ऐसे हैं जहाँ अंडे खाना बिल्कुल भी पसंद नहीं किया जाता। यही कारण है कि ऐसे परिवारों में अंडे खाने वाले उनको छिपाकर ही खा सकते हैं सबके सामने अंडे खाने की किसी को इजाजत नहीं होती। रही बात ‘चंद्रकांता संतति’ पढ़ने की ‘चंद्रकांता संतति’ एक तिलिस्मी उपन्यास है। ऐसे उपन्यास केवल हमारा मनोरंजन करते हैं। अधिकतर परिवारों में बच्चों को कोर्स की किताबें पढ़ने पर दबाव दिया जाता है उनको इधर-उधर की पुस्तकें पढ़ने से मना किया जाता है। जहाँ इस तरह के प्रतिबंध हों वहाँ बच्चे छिपाकर ही ऐसी पुस्तकों को पढ़ते हैं। हम भी बचपन में खूब उपन्यास व कहानियाँ पढ़ा करते थे। बहाना स्कूल की पढ़ाई का होता था परन्तु कोर्स की किताबें कम इधर-उधर की किताबें ज्यादा पढ़ी जाती थीं।

प्रश्न 4.
राधा के चरित्र की ऐसी कौन-सी विशेषताएँ हैं जिन्हें आप अपनाना चाहेंगे?
उत्त :
राधा धार्मिक प्रवृत्ति की महिला है। बह पढ़ी लिखी कम होने के बावजूद भी धार्मिक पुस्तकों को पढ़ती है। वह अपनी सास का सम्मान करती है, ऐसा कोई काम नहीं करती जो उनको बुरा लगे। राधा एक हाजिर जवाब महिला है। जब उनकी सास अचानक कमरे में आ जाती और पूछत्ती है कि यह सब क्या हो रहा है तो वह ही बात को संभालती है। जिस कढ़ाई में अंडों का हलुवा बन रहा था वह कहती है कि श्याम के घुटने में क्रिकेट की गेंद लग गई है कढ़ाई में उसके घुटने पर बाँधने के लिए पुलटिस पकाई जा रही है। राधा की हाजिर-जवाबी, कर्त्तव्यपरायणता, बड़ों के प्रति सम्मान उसकी अपनाने योग्य विशेपताएँ हैं।

प्रश्न 5.
(क) सरकार की धूम्रपान न करने की वैधानिक चेतावनी और बड़े-बुजुर्गों की धूम्रपान की मनाही के पीछे कौनसे कारण हैं?
(ख) यदि आप अपने घनिष्ठ मित्र को चोरी-छिपे सिगरेट पीते देखते हैं, तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी?
उत्तर :
(क) धूम्रपान न करने की वैधानिक चेतावनी व बड़े बुजर्गों की धूम्रपान की मनाही के पीछे ऐसे अनेक कारण हैं जिससे सभी धूम्रपान से मना करते हैं। धूम्रपान करना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है। धूम्रपान करने से टी.बी., कैंसर, जैसी जानलेवा बीमारियाँ होती हैं। धूम्रपान एक ऐसी बुराई है जो शराब से भी हानिकारक है। धूम्रपान से धूम्रपान करने वाले को तो हानि होती ही है उसके आस-पास रहने वालों को भी भारी हानि उठानी पड़ती है। धूम्रपान करने वाले के मुँह से निकला धुआँ उसके परिवार के अन्य सदस्यों को बुरी तरह प्रभावित करता है। धूम्रपान से धन के साथ-साथ स्वास्थ्य की सबसे बड़ी हानि होती है।
(ख) यदि मेरा कोई मित्र चोरी छिपे धूम्रपान करेगा तो मैं उसे हरगिज धूम्रपान नहीं करने दूँगा। में उसे धूम्रपान से होने वाली बीमारियों के बारे में बताऊँगा। मैं उसे बताऊँगा कि धूम्रपान करने से केवल तुम्हारा ही नहीं बल्कि तुम्हारे परिवार ब तुम्हारे आस-पास रहने वालों का भी स्वास्थ्य प्रभावित होता है।

11th Class Hindi Book Antra Questions and Answers